महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एसयूवी और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एसयूवी और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 11:53 AM IST

भंडारा, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक में टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब पौने 10 बजे हुई, जब एसयूवी बालाघाट से नागपुर की ओर जा रही थी। एसयूवी में चालक समेत पांच लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रक से टक्कर हो गई।

अधिकारी ने बताया कि वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया और उसका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा