कोयला जलाकर सोए चार मजदूर अपने कमरे में मृत मिले

कोयला जलाकर सोए चार मजदूर अपने कमरे में मृत मिले

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 02:08 PM IST

कानपुर (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चार मजदूर अपने किराए के कमरे में मृत पाए गए। पुलिस को संदेह है कि रात भर कमरे में कोयला जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त (पनकी) शिखर ने कहा कि मृतकों की पहचान अरुण वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दाउद अंसारी (28) के तौर पर हुई है। ये सभी देवरिया ज़िले के रहने वाले थे और औद्योगिक क्षेत्र में एक तेल मिल में काम करते थे।

उन्होंने बताया कि कमरे में सात मजदूर रहते थे लेकिन तीन रात को कहीं बाहर चले गए थे।

उन्होंने बताया कि बाकी चार मजदूरों ने रात का खाना बनाया और बाद में ठंड से राहत के लिए लोहे के बर्तन में कोयला जलाया। उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर लिया था और कमरे में हवा आर-पार जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

जब वे सुबह तक नहीं उठे, तो साथी श्रमिकों ने बार-बार दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस को सूचित किया गया और अधिकारियों की मौजूदगी में दरवाज़ा तोड़ा गया तो चारों फ़र्श पर मृत मिले। कमरा धुएं से भरा हुआ था और कोयला भी सुलग रहा था।

पुलिस के मुताबिक मौत की सही वजह जानने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने कहा कि जलते हुए कोयले से कार्बन मोनोऑक्साइड निकली, जो धीरे-धीरे कमरे में भर गई होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वे सोते समय बेहोश हो गए होंगे। जब तक मदद पहुंची, चारों की मौत हो चुकी थी।’’

फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की है।

पुलिस ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर

गोला

गोला