राजस्थान के कोटा में बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

राजस्थान के कोटा में बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

राजस्थान के कोटा में बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: July 13, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: July 13, 2025 2:49 pm IST

कोटा (राजस्थान), 13 जुलाई (भाषा) राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक मिनी बस अपने आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई, जिससे बस में सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस चालक को संभवत: झपकी आ गई थी, जिससे उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह (बस) आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी।

पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना तड़के पांच बजे की है, जिसमें राजस्थान के करोली के सीताबाड़ी निवासी गीता सोनी (63), उनके दो बेटे अनिल सोनी (48) एवं बृजेश सोनी (45) और उनके दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई।

जोशी ने बताया कि घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में