इम्फाल, 12 नवंबर (भाषा) मणिपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित चार सदस्यों ने बृहस्पतिवार को विधायक के तौर पर शपथ ली।
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष युमनाम खेमचंद सिंह ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।
चार में से तीन विधायक भाजपा के हैं जबकि एक विधायक निर्दलीय हैं।
राज्य विधानसभा की चार सीटों के लिए सात नवंबर को उपचुनाव हुआ था।
नवनिर्वाचित विधायकों में भाजपा के उइनाम लूखोइ सिंह, पाओनम ब्रोजेन सिंह और नगमथांग हाओकिप और निर्दलीय वाई अंतस खान शामिल हैं।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल