Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला शहर, चार मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी
Firecracker Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला शहर, चार मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी
Firecracker Factory Blast
विरुधुनगर: Firecracker Factory Blast तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Firecracker Factory Blast उन्होंने बताया कि विस्फोट और आग लगने का कारण पटाखा बनाने में रासायनिक पदार्थों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इकाई के नजदीक मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पटाखा निर्माण इकाई की इमारत को भी इस घटना में नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि पिछले महीने विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास नारायणपुरम पुदुर में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई।

Facebook



