महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे में डूबने की तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे में डूबने की तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 06:30 PM IST

ठाणे/पालघर, 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 18 महीने के एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर के वसई इलाके के भिगांव में हुई पहली घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग नताल डाबरे और उनकी बेटी मीनल डाबरे (56) की सुबह के समय भोला नहर में डूबने से मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया, ”पेल्हार के समीप जबरपाड़ा में 18 महीने का बच्चा रुद्र पिलाना अपने ही घर में पानी से भरे टब में डूब गया। उसके परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

उन्होंने बताया कि तीसरी घटना में काशीगांव के रहने वाले इरफान पाशा की (31) घोड़बंदर में एक नहर में डूबने से मौत हो गयी।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश