गुजरात के वलसाड में चार छात्रों की डूबने से मौत

गुजरात के वलसाड में चार छात्रों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 02:14 PM IST

वलसाड, 19 फरवरी (भाषा) गुजरात के वलसाड जिले में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था।

एसपी ने बताया कि उसमें से एक छात्र नहाने के लिए नदी में कूदा और वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए चार अन्य छात्र भी नदी पर कूद गए। इसके बाद वे सभी डूबने लगे।

वाघेला ने बताया कि जब उनके दोस्तों ने शोर मचाया तो रोहिया तलत गांव के कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों को कपराडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनमें से चार छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य छात्र को बचा लिया गया।

पीड़ितों की आयु 19 से 22 वर्ष के बीच थी और वे केंद्र शासित प्रदेश में दमन जिले के दाभेल निवासी थे।

उन्होंने बताया कि कपराडा थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश