जालसाजों ने अगरतला नगर निगम के खाते से 16.43 करोड़ रुपये निकाले, प्राथमिकी दर्ज

जालसाजों ने अगरतला नगर निगम के खाते से 16.43 करोड़ रुपये निकाले, प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 01:14 PM IST

अगरतला, पांच सितंबर (भाषा) पुलिस ने फर्जी चेक का उपयोग करके अगरतला नगर निगम (एएमसी) के खाते से 16.38 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में ‘अज्ञात ठगों’ के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यूको बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव रॉय ने पाया कि अगस्त और सितंबर के पहले हफ्ते में छह फर्जी चेक के माध्यम से नगर निगम के खाते से 16.38 करोड़ रुपये निकाले गए थे, जिसके बाद पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।

पश्चिम अगरतला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी राणा चटर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एक बैंक अधिकारी की विशेष शिकायत के बाद हमने बृहस्पतिवार को एएमसी के खाते से 16.38 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हैदराबाद से संचालित जालसाज़ों ने बैंक से भारी रकम निकालने के लिए छह ‘क्लोन’ चेक का इस्तेमाल किया था।’’

उन्होंने बताया कि जालसाजों ने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डी. के. चकमा के जाली हस्ताक्षर करके पैसे निकाल लिए, जबकि मूल चेक प्राधिकरण के पास पड़े हुए थे।

चटर्जी ने कहा कि जांच अधिकारी ने यूको बैंक की कमान चौमुहानी शाखा से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जाली चेक जमा करने के लिए बैंक में कौन आया था।

भाषा गोला वैभव

वैभव