Free coaching to competition exam students

रेलवे, व्यापमं, SSC, बैंकिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, आप भी इस योजना का उठाए लाभ, देखें डिटेल

कोचिंग में बैंकिंग, रेल्वे , SSC, व्यापम इत्यादि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा प्रदान की जाएगी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : April 19, 2022/2:41 pm IST

रायपुर। राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस कोचिंग में बैंकिंग, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसगढ़ व्यापम इत्यादि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा प्रदान की जाएगी।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

इसके तहत वर्ष में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायेगे। इस हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रथम 6 माह में प्राक्चयन परीक्षा मे चयनित व द्वितीय 6 माह में प्रतीक्षा सूची के 100-100 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराया जाएगा। कोंचिग की यह सुविधा निःशुल्क हागी। इस प्रशिक्षण हेतु कुल स्वीकृत सीट 100 हैं। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। इसमें वर्गवार 33 प्रतिशत् सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव शुरू, CM बघेल ने पद्मश्री डॉ हलधर नाग को सम्मानित कर लगाया गले

परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र के साथ पालक या अभिभावक की आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

यह भी पढ़े:  काफी स्टाइलिश हैं पाक की ये महिला नेता, कातिल हैं इनकी अदाएं, बड़े-बड़े एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर, देखें फोटो

इसके लिए पात्र विद्यार्थी 25 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक अभिलेखों जैसे हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40 में संपर्क कर आवेदन प्राप्त अथवा जमा कर सकते है।

यह भी पढ़े: 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी एक और खुशखबरी! डीए के बाद अब बढ़ेगा ये भत्ता

 
Flowers