Mumbai Mutra Kand Video
This browser does not support the video element.
Mumbai Mutra Kand Video: मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को हैरान कर दे रहे हैं। ताजा वीडियो मुंबई से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक और मूत्र कांड सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकेंगे की कैसे फलवालें ने प्लास्टिक की थैली में पेशाब कर घिनौनी हरकत की। वीडियो देखकर आपको भी घिन आ जाएगी की भला ऐसा कोई कैसे कर सकता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर एक्स पर एक शख्स ने पोस्ट कर कहा कि, देश में एक और मूत्र कांड सामने आया है। गाजियाबाद के बाद अब मुंबई में फल विक्रेता ने प्लास्टिक की थैली में पेशाब कर घिनौनी हरकत की। पेशाब करते हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में पेशाब मिलाकर जूस पिलाने के मामले के बाद अब मुंबई से एक घिनौनी हरकत सामने आई है। डोंबिवली में एक फल विक्रेता ने सड़क पर अपने ठेके पास खड़े होकर प्लास्टिक बैग में पेशाब किया और फिर उसी हाथ से ग्राहकों को फल बेचने लगा।
सोशल मीडिया पर मूत्र कांड का वीडियो वायरल हो रहा है। डोंबिवली के निलजे इलाके में एक शख्स फल का ठेला लगता है, फल विक्रेता ने प्लास्टिक की थैली में पेशाब किया। उसने पेशाब से भरे प्लास्टिक बैग को ठेले पर ही रख दिया। जब वह थैली में पेशाब कर रहा था तब आसपास से महिलाएं भी गुजर रही थीं। इसके बाद उसने अपना हाथ नहीं धुला और उसी हाथ से ग्राहकों को फल देने लगा।