लद्दाख में बर्फीली आंधी में जान गंवाने वाले सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया

लद्दाख में बर्फीली आंधी में जान गंवाने वाले सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

बुलढाणा(महाराष्ट्र), 20 दिसंबर (भाषा) लद्दाख में ड्यूटी के दौरान बर्फीली आंधी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सेना के जवान प्रदीप साहेबराव मंडाले का महाराष्ट्र के बुलढाणा में उनके पैतृक गांव पलाशखेड़ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सेना की महार रेजिमेंट के जवान मंडाले के सम्मान में सैंकड़ों लोगों ने नारे लगाए और उनके पांच वर्षीय बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी।

बुलढाना सैनिक कल्याण कार्यालय के एक पदाधिकारी ने कहा कि मंडाले का 15 दिसंबर को निधन हो गया थ, लेकिन खराब मौसम की वजह से शनिवार को ही उनका पार्थिव शरीर यहां लाया जा सका।

मंडाले के पिता साहेबराव ने बताया कि उनका बेटा 2008-09 में सेना में भर्ती हुआ था। वह आखिरी बार इस साल अगस्त में छुट्टी में परिवार से मिलने आया था।

जिला संरक्षण मंत्री राजेन्द्र शिंगणे और कलेक्टर एस राममूर्ति समेत कई लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश