Video : इस शख्स ने खाई ‘पान मसाला वाली मैगी’, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

viral video : हमारे देश में खाने-पीने की चीज की कमी नहीं है। लोग एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाते रहते हैं। इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया...

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

viral video : हमारे देश में खाने-पीने की चीज की कमी नहीं है। लोग एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाते रहते हैं। इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं। एक ऐसी ही पान मसाला वाली मैगी इंटरनेट पर हंगामा मचाए हुए हैं। अब तक आपने मैगी को फैंटा, कोका कोला, आमरस और दूध तक में पकते हुए देखा है और लोगों को इसे खाते हुए भी सुना होगा लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले एक शख्स ने मैगी को विमल पान मसाला के साथ मिक्स करके खा लिया। लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपना माथा पकड़कर बैठे हैं।

Read more :  फूट-फूट कर रोईं Rakhi Sawant, Ex हसबैंड पर लगाया सनसनीखेज आरोप, पुलिस में शिकायत कर बोली- वो मेरा… 

वीडियो पर कमेंट भी एक से बढ़कर एक आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – दाने-दाने में कैंसर का दम। वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- मुझे नहीं लग रहा था कि ये मिलाने के बाद इसे खाएगा भी। वायरल हो रहे वीडियो को इंदौर का बताया जा रहा है और इस शख्स का नाम रोहित चौहान है। रोहित एक मोटरसाइकिल पर पार्किंग एरिया में बैठा हुआ है। वो अपने पसंदीदा पान मसाले का पैकेट फाड़कर उसे मैगी नूडल्स के कटोरे में डालता है। फिर वो इसे अच्छी तरह मिलाकर और फिर खा लेता है। वैसे तो ये बताना मुश्किल है कि उसे इस तरह मैगी और पान मसाले में से किसका स्वाद मिला, लेकिन उसका दावा है कि पहले भी वो ऐसा कर चुका है।

Read more :  52 साल के शख्स पर फिदा हुई 26 साल की लड़की, बोली- ‘मैच्योरिटी मायने रखती है…’ 

viral video :  इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को r_bam_tv7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा गया है- दाने-दाने में केसर का दम, ये विमल प्रोडक्ट्स की टैग लाइन हुआ करती थी। वीडियो को 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 70 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Read more :  रामगोपाल वर्मा की फिल्म Ladki Enter the Girl Dragon का ट्रेलर रिलीज, रियल लाइफ की ताइक्वांडो एक्सपर्ट पूजा ने दिखाए बोल्डनेस हैरतअंगेज कारनामे 

और भी है बड़ी खबरें...