गंगटोक, 30 जनवरी (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरणा का एक शाश्वत स्रोत बने हुए हैं।
शहीद दिवस के अवसर पर तमांग ने अपनी यात्रा के दौरान अपना काफिला रोककर दो मिनट का मौन रखते हुए भारत के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री का यह भावपूर्ण कृत्य राष्ट्र की स्वतंत्रता, एकता और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए था।
मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के इस अवसर पर ‘फेसबुक’ पर लिखा कि शहीद दिवस के इस पावन अवसर पर,’ हम राष्ट्र के उन वीर सपूतों और बेटियों को अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता, एकता और संप्रभुता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है और हमारी सामूहिक अंतरात्मा का मार्गदर्शन करता रहता है।’
तमांग ने कहा कि सत्य, अहिंसा और निस्वार्थ सेवा का गांधीजी का जीवन दुनिया को स्वतंत्रता का नैतिक मार्ग दिखाता है।
उन्होंने कहा, ‘ हम अपने शहीदों और महात्मा गांधी जी के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे रहे हैं तो हम न्याय, समानता, सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता जैसे मूल्यों को बनाए रखने का फिर संकल्प लें।’
भाषा प्रचेता राजकुमार
राजकुमार