गहलोत ने 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया: जल शक्ति मंत्रालय

गहलोत ने 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया: जल शक्ति मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) जल शक्ति मंत्रालय (जेजेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक राज्य के हर ग्रामीण परिवार को नल से पानी मुहैया करा दिया जाएगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक भरत लाल के नेतृत्व में केंद्रीय टीम के साथ एक डिजिटल बैठक में, गहलोत ने आश्वासन दिया कि जेजेएम को राज्य में मिशन-मोड में लागू किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, गहलोत ने मिशन को जन आंदोलन बनाने पर भी जोर दिया। लाल जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए राजस्थान में हैं। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव एन के आर्यन के साथ भी चर्चा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं निदेशक एनजेजेएम रूपा मिश्रा भी उपस्थित रहीं।

मंत्रालय ने कहा कि राज्य को ‘हर घर जल’ का लक्ष्य हासिल करने में सहायता करने के लिए, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2021-22 में जल जीवन मिशन के लिए 10,180 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन को भी मंजूरी दे दी है, जो 2020-21 में आवंटित 2,522.03 करोड़ रुपये से चार गुना अधिक है।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव