gehlot Govt will put money in the account of students

सरकारी स्कूल के छात्रों को बड़ा लाभ, सरकार खाते में जमा करेगी इतनी रकम, जानें सबकुछ

नई सुविधा का लाभ देने के लिए खाते में पैसा ट्रांसफर करने का ऐलान किया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 12, 2021/3:06 pm IST

बीकानेर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को नई सुविधा का लाभ देने के लिए खाते में पैसा ट्रांसफर करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें:  हादसे में बाल-बाल बचे प्रदेश भाजपा नेता नंदकुमार साय, लोडिंग वाहन ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर

दरअसल राज्य सरकार आठवीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त में यूनिफॉर्म देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत राज्य सरकार उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के करीब 60 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  Team India से इन नामी खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, South Africa Tour साबित होगा आखिरी मौका?

बता दें ​कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसकी घोषणा की थी। वहीं अब सरकार प्रत्येक स्टूडेंट के खाते पर करीब 600 रुपए जमा करेगी। इस राशि से छात्र नया यूनिफॉर्म सिला सकेगा। मालूम होगा कि सरकार ने इस साल यूनिफॉर्म का कलर भी बदलने का निर्णय लिया है। इसी के तहत अब राज्य सरकार यह राशि जारी करेगी।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई टली, 13 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

 
Flowers