Ghostly hindrances are removed by sprinkling gomutra at home'

‘घर पर गोमूत्र छिड़क देने से दूर होते हैं वास्तु दोष और भूत-प्रेत बाधा’ इस राज्य के पशुधन मंत्री का अनोखा ज्ञान

'घर पर गोमूत्र छिड़क देने से दूर होते हैं वास्तु दोष और भूत-प्रेत बाधा' ! Ghostly hindrances are removed by sprinkling gomutra at home'

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 17, 2022/11:30 am IST

मेरठ: sprinkling gomutra योगी आदित्यनाथ सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अपने एक बयान को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने गोमूत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री धर्मपाल का कहना है कि घर पर गोमूत्र छिड़क देने से भूत-प्रेत और वास्तु दोष जैसे समस्याएं दूर हो जाती है। बताया जा रहा है कि ये बात उन्होंने मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है।

Read More: लोकवाणी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- नया बजट, नए छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा तय करने वाला 

sprinkling gomutra धर्मपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘गाय में पांच द्रव्य है। गाय का दूध, गाय का दही, गाय का घी, गाय का गोबर और गाय का मूत्र… गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास और गौमूत्र में गंगा मैया रहती हैं। कहा जाता है कि भूत बाधा प्रेत बाधा वास्तु दोष हो तो गौमूत्र छिड़क देने से सारी समस्या हल हो जाती है।’

Read More: आधा दर्जन IAS अफसरों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने साथ ही कहा कि छुट्टा पशुओं के लिए 5 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर हर गांव में भूसा बैंक बनाने की योजना है। मंत्री जी ने कहा कि गाय का गोबर भी खरीदेंगे और जब गोबर डेढ़ दो रुपये किलो बिकेगा तो सीएनजी बनाने वाली कंपनियां आएंगी तो जो गाय दूध नहीं देती वो भी लोग पालेंगे। उन्होंने कहा कि गाय के दूध के साथ उसका गोबर और मूत्र बिके ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

Read More: Weather Alert: कुदरत का कहर, आंधी-तूफान-बारिश और बिजली गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

उन्होंने कहा कि गांव पंचायत आदि की ज़मीनों पर गौ अभ्यारण्य बनाएंगे, साथ ही छुट्टा पशुओं के खाने का प्रबंध भूसा बैंक के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई विभागों से इस बाबत चर्चाकर गौशालाओं को कार्मशियल बनाने का प्रयास जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अभियान के तौर पर गौशालाओं को संरक्षित करेंगे और बेसहारा पशुओं को रहने का स्थान देंगे।

Read More: दुनियाभर में चरम पर था कोरोना, 1.50 करोड़ तक पहुंच चुका था संक्रमितों का आंकड़ा, इतिहास के पन्नों पर दर्ज है 17 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं

मंत्री जी ने इसके साथ ही कहा कि गाय के दूध के साथ उसका गोबर और मूत्र बिके ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई विभागों से इस बाबत चर्चा कर गौशालाओं को कॉमर्शियल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि देहात में काफी गोचर भूमि है जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे भी कर लिए हैं। इन सभी भूमियों को कब्जा मुक्त कराने और उस भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो गरीब व्यक्ति गाय पालन करना चाहता है उसको प्रत्येक गाय पालने की एवज में प्रति माह 900 रुपये दिए जाएंगे।

Read More: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! आज सामने आए इतने नए मामले, बढ़े सक्रिय केस