तमिलनाडु में नीट परीक्षा देने के एक दिन बाद लड़की ने आत्महत्या की

तमिलनाडु में नीट परीक्षा देने के एक दिन बाद लड़की ने आत्महत्या की

तमिलनाडु में नीट परीक्षा देने के एक दिन बाद लड़की ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: September 14, 2021 5:26 pm IST

जयंकोंदम (तमिलनाडु), 14 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने के एक दिन बाद, यहां के निकट एक गांव में एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि कनिमोझी (17) ने यह कदम तब उठाया जब उसके माता-पिता सोमवार की रात घर से बाहर गये हुए थे और जब वे घर लौटे तो उन्होंने उसे फांसी पर लटका हुआ पाया।

उन्होंने बताया कि वह रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा में शामिल हुई थी और उसने अपने माता-पिता से कहा था कि कुछ प्रश्न कठिन थे और वह परिणाम को लेकर चिंतित थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।

एक अन्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को आज तड़के सूचना मिली और शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया गया।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में