शिमला के समीप अनाथालय में लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

शिमला के समीप अनाथालय में लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 03:46 PM IST

शिमला, 13 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला के बाहरी इलाके में स्थित एक अनाथालय में 19 वर्षीय एक लड़की ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से चंबा जिला निवासी लड़की यहां मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में सीढ़ियों के पास फंदे से लटकी पाई गई।

पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि लड़की के यह कदम उठाने का कारण जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश