राष्ट्रागान गाते-गाते अचानक जमीन पर गिरी 10वीं की छात्रा, अस्पताल ले जाने से पहले थमी सांसे
राष्ट्रागान गाते-गाते अचानक जमीन पर गिरी 10वीं की छात्रा, अस्पताल ले जाने से पहले थमी सांसे! girl student died while singing national anthem
बेंगलुरु। girl student died while singing national anthem कर्नाटक से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक स्कूल की छात्रा सुबह की प्रार्थना के दौरान गिर गई। जिसके बाद उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से उनकी मौत हो गई।
girl student died while singing national anthem मिली जानकारी के अनुसार, मामला बुधवार को चामराजनगर जिले के एक स्कूल की है। स्कूल में प्रार्थना के दौरान राष्ट्रागान गाते समय उनको अचानक बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक लड़की की पहचान 15 वर्षीय पेलिसा के रूप में हुई, जो निर्मला स्कूल की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि जब सुबह की प्रार्थना हो रही थी तो पेलिसा अचानक जमीन पर गिर पड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पेलिसा अनाथ थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी स्कूल के प्रबंधन और उसके दोस्तों के बयान दर्ज करना बाकी है। पुलिस ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम में पता चलेगा।

Facebook



