एयरपोर्ट के शौचालय में ऐसा काम कर रही थी लड़की, बॉयफ्रेंड ने दे दिया धोखा तो…

एयरपोर्ट के शौचालय में ऐसा काम कर रही थी लड़की, बॉयफ्रेंड ने दे दिया धोखा तो...girl was doing such work in the toilet of the airport

एयरपोर्ट के शौचालय में ऐसा काम कर रही थी लड़की, बॉयफ्रेंड ने दे दिया धोखा तो…

woman committed suicide

Modified Date: January 9, 2023 / 08:03 am IST
Published Date: January 9, 2023 7:59 am IST

नयी दिल्ली : girl was trying to suicide in airport toilet : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3 के शौचालय में 29-वर्षीय चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काट कर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। युवती शनिवार देर रात बहरीन से टी-3 पहुंची थी और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जाने वाली थी।

Read More : अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर युवक ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस ने देखा तो….

girl was trying to suicide in airport toilet : पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह चार बजे की है, युवती ने स्टॉपओवर के दौरान शौचालय में जाकर अपना गला और हाथ की नस काटने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवती ने बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी चली गई और प्रेमी से संबंध विच्छेद के कारण वह आत्महत्या करना चाहती थी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में