Crime News. image source: ibc24
कृष्णानगर: Crime News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सोमवार को एक कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा में हुई।
Crime News: पुलिस ने बताया कि ईशा मलिक (19) का स्कूल के दिनों से ही देबराज के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया कि हाल ही में ईशा ने उससे संबंध तोड़ लिए थे। पुलिस ने बताया कि देबराज अक्सर ईशा के घर आता-जाता था और उसे संबंध जारी रखने के लिए मनाने की कोशिश करता था। पुलिस ने बताया कि वह ईशा के भाई से भी परिचित था। उन्होंने बताया कि ईशा के लगातार दूर रहने से देबराज नाराज था।
कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. अमरनाथ ने बताया, ‘कृष्णानगर महिला कॉलेज की छात्रा ईशा को उसकी मां ने ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पाया। देबराज को हाथ में देसी रिवॉल्वर लेकर भागते देखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईशा को शक्तिनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर दो गोलियों के निशान थे।’’ एसपी ने बताया कि पास के मोहनपुर के रहने वाले देबराज की तलाश की जा रही है।