Crime News: बार-बार कहने के बाद भी इस बात के लिए मना कर रही थी प्रेमिका, घर में घुसकर प्रेमी ने दे दी ये खौफनाक सजा

बार-बार कहने के बाद भी इस बात के लिए मना कर रही थी प्रेमिका, Girlfriend was refusing to do this Even after asking repeatedly

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 12:10 AM IST

Crime News. image source: ibc24

कृष्णानगर: Crime News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सोमवार को एक कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा में हुई।

Read More : Sarangarh Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खेत में पलटी, महिला की मौके पर मौत, देखें दर्दनाक हादसे की तस्वीरें

Crime News: पुलिस ने बताया कि ईशा मलिक (19) का स्कूल के दिनों से ही देबराज के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया कि हाल ही में ईशा ने उससे संबंध तोड़ लिए थे। पुलिस ने बताया कि देबराज अक्सर ईशा के घर आता-जाता था और उसे संबंध जारी रखने के लिए मनाने की कोशिश करता था। पुलिस ने बताया कि वह ईशा के भाई से भी परिचित था। उन्होंने बताया कि ईशा के लगातार दूर रहने से देबराज नाराज था।

Read More : Chhattisgarh DA Hike Latest News: छत्तीसगढ़ के इन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कब से मिलेगा लाभ 

कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. अमरनाथ ने बताया, ‘कृष्णानगर महिला कॉलेज की छात्रा ईशा को उसकी मां ने ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पाया। देबराज को हाथ में देसी रिवॉल्वर लेकर भागते देखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईशा को शक्तिनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर दो गोलियों के निशान थे।’’ एसपी ने बताया कि पास के मोहनपुर के रहने वाले देबराज की तलाश की जा रही है।