Sarangarh Road Accident/Image Source: IBC24
सारंगढ़: Sarangarh Road Accident: सारंगढ़ रायगढ़ रोड पर स्थित ग्राम पंचायत हिर्री के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे खेत में जा गिरी और पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में छह से अधिक लोग सवार थे जो किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
Read More : ‘गणेश चतुर्थी पर बंद हो मांस और मदिरा की दुकानें,’ बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार से की ये बड़ी मांग
Sarangarh Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार तेज थी और अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। जैसे ही बोलेरो पलटी, मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंचे और सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।
Read More : मुक्तिधाम में मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र, शराब-नींबू और चावल मिले, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Sarangarh Road Accident: हादसे में एक महिला वाहन के नीचे दब गई थी। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तुरंत सारंगढ़ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।