गोवा: 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

गोवा: 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

गोवा: 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 21, 2022 6:49 pm IST

पणजी, 21 मई (भाषा) गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचई) द्वारा शनिवार को घोषित परिणामों के अनुसार अप्रैल 2022 में हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 92.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है।

बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेटे ने यहां बताया कि कुल 94.58 फीसदी छात्राओं और 90.66 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

तिस्वाड़ी तहसील के स्कूलों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां 95.92 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की। जबकि क्यूपेम तहसील के स्कूलों में सबसे कम 86.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

 ⁠

परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी।

शेटे ने संवाददाताओं से कहा कि जीबीएसएचई ने स्कूल बंद होने और कोरोना वायरस महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करने की चुनौतियों के मद्देनजर शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए एक विशेष मूल्यांकन योजना को अपनाया था।

परीक्षा देने वाले कुल 18,112 छात्रों में से 16,783 उत्तीर्ण हुए।

भाषा

जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में