बिना विश्वास मत के समाप्त हुआ गोवा विधानसभा का सत्र, BJP के पास 22 विधायकों का समर्थन

गोवा विधानसभा का सत्र बिना विश्वास मत के समाप्त Goa Assembly session ends without a vote of confidence

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 08:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

cm goa sawant

पणजी, 30 मार्च । Goa Assembly session ends : पिछले महीने हुए चुनाव के बाद गोवा विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को बिना विश्वास मत के समाप्त हो गया।

गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 40 सदस्यीय सदन में मजबूत स्थिति में है क्योंकि पार्टी ने 20 सीटें जीती हैं और उसे तीन निर्दलीय और दो विधायक वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का समर्थन प्राप्त है।

read more: महंगाई की मार! रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने सेक्स वर्कर का काम, इस देश में महिलाओं-पुरुषों की मजबूरी

Goa Assembly session ends: विधायिका विभाग द्वारा जारी दूसरे और अंतिम दिन की कार्यसूची में मुख्यमंत्री सावंत के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव सूचीबद्ध किया गया था। हालांकि, सुबह जारी संशोधित कार्यसूची से इस प्रस्ताव को हटा लिया गया।

read more: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज

विधायिका विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को सदन के पटल पर बहुमत साबित करने के लिए नहीं कहा है। इसलिए विश्वास मत की कोई आवश्यकता नहीं थी।”

 

शीर्ष 5 समाचार