होली समारोह के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, एक की हालत गंभीर

One person injured in clash between Congress and BJP workers घायल व्यक्ति की पहचान भाजपा कार्यकर्ता के पिता के रूप में हुई है

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 01:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

पणजी। दक्षिण गोवा के मोरमुगांव में कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि झड़प शुक्रवार को होली समारोह के दौरान हुई और घायल व्यक्ति की पहचान भाजपा कार्यकर्ता के पिता के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: मसाज के नाम पर युवक ने विदेशी युवती के साथ की ऐसी हरकत, कहा- ये तो मसाज का हिस्सा है

उन्होंने कहा, ”दोनों समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।” मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को घायल व्यक्ति से मिलने अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें: खाना नहीं देने पर युवक ने पड़ोसी के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद हुआ गांव से फरार

सावंत ने फेसबुक पर लिखा, ”चिकालिम अस्पताल में, मोरमुगांव से हमारे कार्यकर्ता के पिता श्री प्रदीप मायकर से मुलाकात की। चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने उनपर हमला किया है। हम हिंसा के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।”

यह भी पढ़ें: प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन, डायबिटीज वालों के लिए होता है उपयोगी, फार्म हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

हाल के विधानसभा चुनावों में मोरमुगांव सीट पर कांग्रेस के संकल्प अमोनकर ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री व भाजपा उम्मीदवार मिलिंद नाइक को हराया है। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे।

यह भी पढ़ें:  साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की मौत, झगड़ रहे युवकों को समझाने निकले थे घर से बाहर, थम गई सांस