मध्य कमान के जीओसी-इन-सी ने ‘कुमाऊं क्वेस्ट’ अभियान को हरी झंडी दिखाई

मध्य कमान के जीओसी-इन-सी ने 'कुमाऊं क्वेस्ट' अभियान को हरी झंडी दिखाई

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 12:26 AM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 12:26 AM IST

देहरादून, पांच जून (भाषा) सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने बृहस्पतिवार को एक मोटरसाइकिल अभियान ‘कुमाऊं क्वेस्ट’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को साथ जोड़ने के साथ ही महिला सशक्तीकरण और कुमाऊं की पहाड़ियों में सीमावर्ती पर्यटन को बढ़ावा देना है।

पत्र सूचना कार्यालय के रक्षा इकाई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह नौ दिवसीय अभियान उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कठिन और सुरम्य इलाकों से होकर गुजरेगा जिसमें अग्निपथ योजना, भारतीय सेना में शामिल होने और ‘वाइब्रेंट विलेज’ जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा ।

एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित यह रैली नारी शक्ति की भावना को दर्शाती है तथा सैन्य बलों में नेतृत्व, साहस और समावेशिता का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करती है ।

यह अभियान हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव और सामाजिक पहुंच को बढ़ावा देना है।

भाषा दीप्ति अमित

अमित