राजस्थान में आचार संहिता लागू होने के बाद 129 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुए जब्त

राजस्थान में आचार संहिता लागू होने के बाद 129 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुए जब्त

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 08:21 PM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 08:21 PM IST

जयपुर, 23 मार्च (भाषा) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं और नकदी के रूप में लगभग 129 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक राज्य में नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और नकदी के रूप में लगभग 227 करोड़ रुपये की वस्तुए जब्त की हैं।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक 129 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं।

गुप्ता ने एक बयान में बताया कि राज्य में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी नजर रख रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 16 मार्च 2024 से अब तक कुल 11.25 करोड़ रुपये की नकदी, लगभग 17.49 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, लगभग 7.5 करोड़ रुपये की शराब और 22 करोड़ 64 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है।

गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में सात जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकदी जब्त की गई है। इन जिलों में जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और बाड़मेर शामिल है।

भाषा पृथ्वी

दिलीप धीरज

धीरज