दिवाली पर एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने के लिए दिल्ली के लोगों का आभार: गोपाल राय

दिवाली पर एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने के लिए दिल्ली के लोगों का आभार: गोपाल राय

  •  
  • Publish Date - November 1, 2024 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 1, 2024 / 02:00 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि दिवाली पर राजधानी के ज्यादातर लोगों ने पटाखे नहीं जलाए और वह इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि इसी से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने से रोकने में मदद मिली।

राय ने कहा, ‘‘ बहुत से लोगों ने पटाखे नहीं जलाए जिससे हम एक्यूआई के खतरनाक स्तर पर पहुंचने से बचे रहे। उनके इस जिम्मेदारीपूर्ण बर्ताव के लिए उनका आभार।’’

उन्होंने कहा कि अधिकतर निवासियों ने प्रतिबंध का पालन किया फिर भी कुछ लोगों ने पटाखे जलाए और यदि प्रतिबंध का पूरी तरह से पालन किया जाता तो वायु गुणवत्ता में और सुधार हो सकता था।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सरकार ने दिवाली पर विशेष धूल नियंत्रण अभियान भी शुरू किया।

राय ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो मोबाइल स्मॉग गन तैनात की गई थीं, जो धूल को कम करने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रही थीं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश