छात्रों को पीरियड्स के दौरान मिलेगी छुट्टी, इस राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
छात्रों को पीरियड्स के दौरान मिलेगी छुट्टी : Government announced to give leave to students during periods
तिरुवनंतपुरम : Menstrual leave for Girl Student केरल सरकार ने अपनी तरह के पहले निर्णय में कहा है कि वह उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म (माहवारी) में छुट्टी प्रदान की जाएगी।
Read More : कल इस विधानसभा के लोगों से बातचीत करेंगे सीएम भूपेश, लेंगे सरकारी योजनाओं का फीडबैक
Menstrual leave for Girl Student कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) द्वारा अपनी छात्राओं का मासिक धर्म की छुट्टी प्रदान करने से सीख लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदू ने कहा कि सरकार ने विभाग के दायरे में आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में इसे लागू करने का फैसला किया है।
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों में मासिक धर्म की छुट्टी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” हाल ही में कोचीन विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह केरल में पहली बार है कि किसी शैक्षिक केंद्र ने छात्राओं को मासिक धर्म की छुट्टी दी है।

Facebook



