DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 42% महंगाई भत्ता!… सरकार इस दिन करेगी ऐलान

42% DA for Government employees : AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते

DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 42% महंगाई भत्ता!… सरकार इस दिन करेगी ऐलान

old pension scheme

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 14, 2022 1:53 pm IST

नई दिल्ली : 42% DA for Government employees : केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से लगातार बड़े तोहफे मिल रहे हैं। एक तरफ सरकार जहां कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का प्लान कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ साकार एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने का प्लान बना रही है। इसकी जानकारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से मिली है। कर्मचारियों को यह बंपर तोहफा 2023 के शुरुआत में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : मुंबई में गूंजा “अरपा पैरी के धार”, आरू साहू बनी ‘जी इंटरटेनमेंट’ की इस प्रतियोगिता की विजेता, बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

42 फीसदी होगा महंगाई भत्ता बढ़कर

42% DA for Government employees : AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है। इस समय की स्थितियों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनवरी में भी सरकार डीए में बंपर इजाफा करने वाली है। आपको बता दें जनवरी 2023 से कर्मचारियों को बढ़े हुए भत्ते का फायदा मिलेगा, लेकिन सरकार इसका ऐलान मार्च 2023 तक कर सकती है। अगर कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो आपका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : दिग्गज क्रिकेटर और टीम के पूर्व कप्तान लेंगे सन्यास, खुद किया ऐलान, T20 World Cup 2022 में ​मिली हार बनी वजह?

कर्मचारियों की सैलेरी में होगा इतना इजाफा

42% DA for Government employees : मिनिमम बेसिक सैलरी की बात की जाए तो उसमें 720 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा। इसके अलावा अगर अधिकतम बेसिक सैलरी की बात की जाए तो इन कर्मचारियों की सैलरी में प्रति माह 2276 रुपये प्रति माह होगा।

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: फिर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी, सरकार कर रही बड़ी सौगात देने की तैयारी 

लेबर मिनिस्ट्री ने जारी किए AICPI के आंकड़े

42% DA for Government employees : लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ने AICPI के आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर में ये आंकड़ा 131.2 पर रहा है। जून के मुकाबले सितंबर 2022 तक AICPI इंडेक्स में कुल 2.1 फीसदी की तेजी आई है। पिछले महीने अगस्त की तुलना में देखें तो 1.1 फीसदी का उछाल रहा है।

यह भी पढ़ें : ठगों के निशाने पर कांग्रेस नेता! फोन कर ऐसे कर रहे फंसाने की कोशिश, पीसीसी चीफ ने जारी की चेतावनी 

मिनिमम सैलरी के लेवल पर कैलकुलेशन-

42% DA for Government employees : >> कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपये
>> नया महंगाई भत्ता (42 फीसदी)- 7560 रुपये प्रति माह
>> अबतक महंगाई भत्ता (38 फीसदी) – 6840 रुपये प्रति माह
>> कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 7560-6840 – 720 रुपये प्रति महीने
>> सालाना सैलरी में इजाफा- 720X12= 8640 रुपये

यह भी पढ़ें : ‘साउथ सुपरस्टार’ का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने पोस्ट कर दिए उल्टे-सीधे वीडियो 

मैक्सिमम सैलरी के लेवल पर कैलकुलेशन-

42% DA for Government employees : > कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 56900 रुपये
>> नया महंगाई भत्ता (42 फीसदी) – 23898 रुपये प्रति माह
>> अबतक महंगाई भत्ता (38 फीसदी) – 21622 रुपये प्रति माह
>> कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 23898-21622 – 2276 रुपये प्रति माह
>> सालाना सैलरी में इजाफा – 2276X12 – 27312 रुपये

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.