Government Job: इंजीनियरिंग के 118 विभिन्न पदों पर निकली भर्ती… जानें कैसे करें अप्लाई
The Public Service Commission, Government of Rajasthan has released 118 vacancies for various engineering posts. These include Assistant Engineer, Revenue Officer and Executive Officer. The government has released the forms for the application. For application, you can visit the official website of Rajasthan Public Service Commission.
SPPU has announced government recruitment for faculty posts
Government Job: राजस्थान सरकार के लोक सेवा आयोग की तरफ से इंजीनियरिंग के विभिन्न पोस्ट पर 118 भर्तियां निकाली हैं। जिनमें असिस्टेंट इंजीनियर, रेवेन्यू ऑफिसर और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर शामिल हैं। सरकार नें आवेदन के लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं। आवेदन के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेव साइट पर जा सकते हैं। जिसका पता है rpsc.rajasthan.gov.in इस पर क्लिक कर आप सीधे वेव साइट पर जा सकते है। एप्लिकेशन फॉर्म भरनें की शुरुआत 29 अगस्त से होगी, जो 27 सितंबर तक चलने वाली है फिलहाल आज आप वेव साइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Read More:पत्नी बार-बार करती थी ऐसा काम, बौखलाए पति ने आंखें ही निकाल दी, मामला जानकर दहल जाएगा दिल
इन पदो के लिए भर्ती
सरकार के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 41 पद, रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड 2 के लिए 14 पद और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड 4 के लिए 63 पदों पर भर्ती होनी है। नीचे आपको योग्यता के बारे में जानकारी दी जा रही आ उसके अनुसार आगे फॉर्म भर सकते हैं।
Read More:‘डिजिटल पेमेंट करने पर भी देना होगा चार्ज..’? वित्त मंत्री ने डिजिटलीकरण पर दिया ये जवाब
स्टेप बाई स्टेप करे अप्लाई
1.ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2.होमपेज पर आपको Apply Online Link लिंक पर क्लिक करना होगा।
3.अगले स्टेप के तहत खुद One Time Registration (OTR) करना होगा।
4. OTR के लिए आपको अपनी डिटेल्स फिल करनी होगी।
5. OTR के बाद OTR Profile में अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी होगी।
6.अगले स्टेप के तहत वेबसाइट पर Recruitment Portal पर एप्लिकेशन फीस भरनी होगी।
Read More:लाइगर’ का नहीं चला बॉक्स ऑफिस पर जादू! 2 दिनों में मात्र इतनी की कमाई
क्या है फॉर्म भरने की योग्यता
- उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 तक 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- सिस्टेंट इंजीनियर-सिविल पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास बी.ई. (सिविल) डिग्री होनी चाहिए
- रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड 2 पद के लिए अप्लाई करने वाला उम्मीदवार किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए
- एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड 4 पोस्ट के लिए उम्मीदवार को हिंदी और राजस्थानी आनी चाहिए
राजस्थान सरकार के आरक्षण के नियमों के तहत अपर एज लिमिट को लेकर छूट दी जाएगी, साथ ही कैटेगरी के बेसिस पर भी छूट के लिए प्रावधान रखा गया है। इसलिए उम्मीदवारो को बिना समय गंवाए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेना चाहिए । Read More:जनता को फिर लगने वाला है महंगाई का झटका, 1 सितंबर से महंगी होने जा रही रोजमर्रा की ये चीजें, बैंक अकाउंट भी हो सकते है बंद

Facebook



