वेनिस फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीतने पर निर्देशक अनुपर्णा रॉय को राज्यपाल बोस, ममता ने बधाई दी

वेनिस फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीतने पर निर्देशक अनुपर्णा रॉय को राज्यपाल बोस, ममता ने बधाई दी

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 04:32 PM IST

कोलकाता, आठ सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को युवा फिल्मकार अनुपर्णा रॉय को 82वें वेनिस फिल्म महोत्सव के ‘ओरिजोंटी सेक्शन’ में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी।

पुरुलिया जिले की निवासी रॉय ने अपनी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए इस खिताब को जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं। उनकी फिल्म में जटिल कहानियों और गहन सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया है।

राज्यपाल बोस ने रॉय को हार्दिक बधाई दी।

राजभवन से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘अनुपर्णा रॉय ने अपने गृहनगर पुरुलिया और पश्चिम बंगाल का नाम रोशन किया है। ईश्वर करे कि यह युवा निर्देशक आने वाले वर्षों में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।’’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रॉय की इस उपलब्धि पर गर्व और प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमारी पुरुलिया की बेटी अनुपर्णा रॉय को इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की खबर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई है।”

उन्होंने अनुपर्णा को पश्चिम बंगाल की युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा, ‘‘उनकी यह शानदार उपलब्धि हमारे राज्य की बेटियों की जीत है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इतने प्रतिष्ठित मंच पर रॉय की सफलता उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहा जा सकता है कि अनुपर्णा ने सिनेमा के क्षेत्र में दुनिया जीत ली।’’

ममता बनर्जी ने अनुपर्णा के जंगलमहल क्षेत्र से गहरे जुड़ाव का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अनुपर्णा के माता-पिता कुलाटी में रहते हैं और उनका पैतृक गांव रंगमाटी है।

अंत में मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘मैं प्रार्थना करती हूं कि अनुपर्णा और भी आगे बढ़ें तथा हमारा नाम और रौशन करें।’’

भाषा खारी दिलीप

दिलीप