क्या इस वजह से गवर्नर रमेश बैस का महाराष्ट्र राजभवन हुआ तबादला? केंद्र ने एक दांव से दो राज्यों पर साध लिया निशाना

क्या इस वजह से गवर्नर रमेश बैस का महाराष्ट्र राजभवन हुआ तबादला? केंद्र ने एक दांव से दो राज्यों पर साध लिया निशाना

Governor of 13 states changed

Modified Date: February 12, 2023 / 10:42 am IST
Published Date: February 12, 2023 10:39 am IST

Governor of 13 states changed: राष्ट्रपति भवन ने रविवार को देश के 13 राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया। जारी सूची के मुताबिक़ लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सिक्किम, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड, शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश, गुलाब चंद कटारिया को असम, जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर आंध्र प्रदेश, बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़, सुश्री अनुसुइया उइके को मणिपुर, मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को नागालैंड, बिहार के राज्यपाल श्री फागू चौहान को मेघालय, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार और झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं। यह आदेश सुबह ही राष्ट्रपति भवन की तरफ़ से जारी किया गया हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होंगी शामिल

Governor of 13 states changed: सरकार ने इन सबके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण बदलाव किया हैं। तीनो ही राज्यों में राज्यपालों को लेकर वहां की सरकारों से टकराव चल रहा था। कोश्यारी को लेकर जहाँ तत्कालीन उद्धव सरकार खुलकर विरोध में आई थी तो वही छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार और राजभवन के बीच पिछले तीन महीनो से तलवारे खींची हुई हैं।

 ⁠

India news today 12 february live update : छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए गए विश्व भूषण हरिचंदन

Governor of 13 states changed: बात करे झारखंड की तो वहां भी हालत कमोबेश ऐसे ही थे। चुनाव आयोग की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी अयोग्यता की सिफारिश से जुड़ी फ़ाइल भी गवर्नर रमेश बैस के पास पड़ी हुई थी। लिहाजा यहाँ भी गवर्नर के खिलाफ सोरेन सरकार की तरफ़ से लगातार बयानबाजी की जा रही थी। संभवतः तीनो ही राज्यों में स्थिति एक ही तरह थी, इसलिए राष्ट्रपति भवन ने इस तबादले के बाद हाल-फ़िलहाल विवादों का निबटारा कर लिया। हालाँकि छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के नए राज्यपाल के सामने भी बड़ी चुनौतियां होंगी। देखना होगा की वो इससे किस तरह से निबटते हैं और राज्य सरकारों के साथ राजभवन के सम्बद्ध किस तरह बहाल हो पाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown