Home » Country » Govt Announced Private School Bus Fare, Shimla announces new bus fare rates for private school students
Private School New Bus Fare: खुशखबरी.. सस्ता हुआ स्कूल बसों का किराया, अब 5 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर चुकाने होंगे इतने रुपये हर महीने, देखें नया दर..
शिमला के निजी विद्यालयों के छात्रों के लिए बस किराये की नयी दरों की घोषणा
Publish Date - May 24, 2025 / 08:55 PM IST,
Updated On - May 24, 2025 / 09:38 PM IST
Govt Announced Private School Bus Fare || Image-
Flickr FILE
HIGHLIGHTS
निजी स्कूल बस किराया घटा: 0-6 किमी ₹1200, 6-12 किमी ₹1800, 12+ किमी ₹2000।
पहले थी दो दरें, अब तीन श्रेणियों में किराया संशोधित।
बस पास प्रक्रिया जल्द होगी ऑनलाइन, अभिभावकों को दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा।
Govt Announced Private School Bus Fare : शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को स्थानीय निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बस किराये की नयी दरों की घोषणा की।
अग्निहोत्री ने कहा कि इससे पहले बस पास किराये के लिए दो दरें थीं – 0 से 5 किलोमीटर के लिए 1,800 रुपये मासिक और पांच किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 2,500 रुपये मासिक। उन्होंने कहा कि अब तीन दरें होंगी।
Govt Announced Private School Bus Fare : अग्निहोत्री ने कहा कि पहली दर के तहत 0 से 6 किलोमीटर तक का मासिक किराया 600 रुपये घटाकर 1,200 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी और तीसरी श्रेणी में किराया 700 रुपये घटाकर छह से 12 किलोमीटर के लिए 1,800 रुपये और 12 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 2,000 रुपये मासिक तय किया गया है।’’
1. नए बस किराए की दरें क्या हैं और यह किस दूरी पर लागू होंगी?
अब बस किराये को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: 0 से 6 किलोमीटर: ₹1,200 मासिक 6 से 12 किलोमीटर: ₹1,800 मासिक 12 किलोमीटर से अधिक: ₹2,000 मासिक
2. क्या यह किराया पहले की तुलना में कम किया गया है?
हाँ, सभी श्रेणियों में किराया घटाया गया है। उदाहरण के लिए, पहले 0-5 किमी के लिए ₹1,800 था, जिसे घटाकर अब ₹1,200 कर दिया गया है।
3. क्या बस पास के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी?
हाँ, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अनुसार, बहुत जल्द छात्रों और अभिभावकों को कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।