हवाई अड्डों पर त्वरित सुरक्षा जांच को चेहरा पहचान तकनीक और सीसीटीवी तस्वीरों को जोड़ने की योजना

हवाई अड्डों पर त्वरित सुरक्षा जांच को चेहरा पहचान तकनीक और सीसीटीवी तस्वीरों को जोड़ने की योजना

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 10:41 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) हवाईअड्डा सुरक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा जांच में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्य से कर्मियों के लिए चेहरा पहचान तकनीक और सीसीटीवी को एकीकृत करने पर विचार कर रहे हैं।

दिल्ली में 27 जून को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा आयोजित ‘‘हवाई अड्डा क्षेत्र की कार्यात्मक कार्यशाला’’ के दौरान वाहनों के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान और फास्टैग को समन्वित करने के साथ-साथ इन उपायों पर चर्चा की गई।

सीआईएसएफ राष्ट्रीय नागरिक विमानन सुरक्षा बल है और वर्तमान में देश के 69 हवाई अड्डे इसके अंतर्गत आते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक विमानन मंत्रालय, नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), आव्रजन ब्यूरो (बीओआई), दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल), विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एसपीजी), दिल्ली पुलिस, एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के अलावा सीआईएसएफ द्वारा संरक्षित 69 नागरिक हवाईअड्डों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी दिन भर चले इस कार्यशाला में शामिल हुए।

भाषा धीरज रंजन

रंजन