सरकार ‘प्रसाद’ योजना को नए सिरे से तैयार कर रही है: सरकार
सरकार ‘प्रसाद’ योजना को नए सिरे से तैयार कर रही है: सरकार
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि वह देश के अलग-अलग राज्यों में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ‘प्रसाद योजना’ को नए सिरे से तैयार कर रही है।
संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रश्नकाल में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले दस साल में इस योजना के तहत 54 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह योजना वित्तीय चक्र के हिसाब से थी और अब यह चक्र पूरा होने वाला है और मंत्रालय इस योजना को नए सिरे से तैयार कर रहा है।
‘पिलग्रिमेज रिजुविनेशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन’ (तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक संवर्धन-प्रसाद) योजना 2014-15 में पूरे भारत में तीर्थ स्थलों को विकसित करने और उनका पुनरुद्धार करने के लिए शुरू की गई थी।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook



