The government made it clear, the prices of petrol and diesel will not be

सरकार ने किया स्पष्ट, कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम.. संसद में इस पर क्यों नहीं हुई चर्चा.. समझें

सरकार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे, क्या इसलिए संसद में चर्चा नहीं कराई: प्रियंका The government made it clear, the prices of petrol and diesel will not be reduced.. Why was this not discussed in the Parliament..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 17, 2021/12:42 pm IST

petrol disel price not reduce नई दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल एवं डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होने दी गई क्योंकि अब सरकार ने कह दिया कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम नहीं होंगे।

पढ़ें- रवीना टंडन ने 13 साल छोटे एक्टर के साथ दिए थे बेहद बोल्ड सीन.. मचा था बवाल

petrol disel price not reduce उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार ने संसद में महंगाई पर चर्चा नहीं होने दी और सत्र खत्म होते ही कह दिया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होंगे। संसद में इसीलिए महंगाई पर चर्चा नहीं होने दी गई? क्या पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं होने चाहिए?’’

पढ़ें- 5 महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में 25,166 संक्रमित मिले, 437 की हुई मौत

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर सर्वेक्षण के लिए यूजर के लिए दो सवाल भी रखे कि ‘क्या दाम कम होना चाहिए या दाम कम नहीं होने चाहिए?’

पढ़ें- 1 सितंबर से नया शिक्षा सत्र होगा शुरू, 20 अगस्त से जमा होंगे फीस, 30 सितंबर तक होंगे एडमिशन

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंचे पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी के लिये उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार करते हुये कहा

पढ़ें- काबुल से C-17 विमान 120 भारतीयों के साथ दिल्ली के लिए भरी उड़ान, सोमवार को विमान के पहिए पर लटक गए थे लोग 

कि पिछले कुछ वर्षों में इन ईंधनों पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किये जा रहे भुगतान के कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं।

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers