गोयल ने कोलकाता के पूर्व पश्चिम मेट्रो गलियारे के फूलबागान स्टेशन का उद्धाघटन किया

गोयल ने कोलकाता के पूर्व पश्चिम मेट्रो गलियारे के फूलबागान स्टेशन का उद्धाघटन किया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

कोलकाता चार अक्टूबर (भाषा) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता के पूर्व पश्चिम मेट्रो गलियारे के फूलबागान स्टेशन का रविवार को डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया और सॉल्ट लेक सेक्टर पांच के लिए पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

गोयल ने कहा कि सेक्टर पांच और हावड़ा मैदान को जोड़ने वाले संपूर्ण गलियारे का काम दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा।

गोयल ने डिजिटल माध्यम से स्टेशन का उद्धाटन करते हुए कहा, ‘ मुझे बताया गया है कि अगले साल के अंत तक 16.55 किलोमीटर लंबी पूर्व पश्चिम गलियारा परियोजना का काम पूरा होने की उम्मीद है। आशा करते हैं कि कोविड महामारी के कारण और कोई अड़चन नहीं आए।’

गोयल ने कहा कि इस परियोजना में कई वजहों से देरी हुई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण 2015 से इसमें तेजी लाई गई है।

भाषा

नोमान नरेश

नोमान

ताजा खबर