केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीपीएफ की ब्याज दर बढ़ाई, जानिए किसे होगा फायदा
केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीपीएफ की ब्याज दर बढ़ाई, जानिए किसे होगा फायदा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीपीएफ और इसके जैसी अन्य योजनाओं पर ब्याज दर को बढ़ाते हुए 8 प्रतिशत कर दिया है। इससे पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीपीएफ पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत थी। फिक्स्ड इनकम के लिए ऐसी योजनाओं में निवेश करने वालों को काफी समय से ब्याज दरों के बढ़ने का इंतजार था। बता दें कि पिछली दो तिमाही से ब्याज दरें जस की तस थीं। इससे पहले 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में ब्याज दरें कम कर दी गई थीं।
आर्थिक मामलों के विभाग से जारी एक बयान में बताया गया कि ‘वित्त-वर्ष 2018-2019 के दौरान 1 अक्टूबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक जनरल प्रोविडेंट फंड और इस जैसे अन्य फंड धारकों को 8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और सुरक्षाबलों के प्रोविडेंट फंडों पर भी लागू होगी।
यह भी पढ़ें : जवानों ने बरामद किए 2 स्पाइक होल, नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी
गौरतलब है, पिछले महीने सरकार ने घोषणा की थी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए एनएससी और पीपीएफ सहित छोटी बचत पर ब्याज दर को 0.4 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय द्वारा 19 सितंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को 30 से 40 बेसिस पॉइंट्स तक बढ़ाया गया है। एक साल, द्विवर्षीय और त्रिवर्षीय टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 30 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



