Greater Noida Viral Video: नवरात्रि में युवती ने स्विगी से ऑर्डर की वेज बिरयानी, खाते-खाते हाथ लगी ऐसी चीज, मच गया बवाल
नवरात्रि में युवती ने स्विगी से ऑर्डर की वेज बिरयानी, Greater Noida Viral Video : 'Veg Biriyani' ordered online for Navratri, turns out to be 'non-veg'
- नोएडा में शाकाहारी बिरयानी के ऑर्डर पर मांसाहारी बिरयानी मिलने पर युवती ने वीडियो वायरल किया।
- रेस्तरां के मालिक ने बताया कि उनके यहां शाकाहारी बिरयानी नहीं बनती, केवल नॉनवेज बिरयानी ही उपलब्ध है।
- खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्तरां को सील कर दिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा: Greater Noida Viral Video देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने चार अप्रैल को ‘वेज (शाकाहारी) बिरयानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन उसे ‘नॉनवेज (मांसाहारी) बिरयानी’ दे दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध ‘फूड डिलीवरी ऐप– स्विगी’ से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया। युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई तो उसे शक हुआ तथा उसने जब पड़ताल की तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गयी ‘बिरयानी’ ‘वेज’ नहीं है बल्कि वह ‘चिकन बिरयानी’ है।
Read More : Durg News: मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा, सगा चाचा सोमेश यादव निकला हत्यारा
Greater Noida Viral Video छाया ने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं। राहुल ने कहा कि उनके यहां ‘वेज बिरयानी’ नहीं बनती, उनके यहां ‘चिकन बिरयानी’ और ‘नॉनवेज बिरयानी’ ही बनती हैं। राहुल ने कहा,‘‘ हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं कि गलती कैसे हुई।’’ वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे (रेस्तरां को) सील कर दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: युवती को वेज की जगह नॉन वेज बिरयानी डिलीवर हुई।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट कर्मी को हिरासत में लिया।
pic.twitter.com/CwKPHBHcof— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) April 7, 2025

Facebook



