भारतमाला परियोजना के तहत राजस्थान में ग्रीनफील्ड राजमार्ग का निर्माण होगा

भारतमाला परियोजना के तहत राजस्थान में ग्रीनफील्ड राजमार्ग का निर्माण होगा

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी जल्दी तय करने के लिए भारतमाला परियोजना के तहत ‘ग्रीनफील्ड’ राजमार्ग के 60 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण राजस्थान में किया जाएगा।

यह राजमार्ग मुकुंदरा हिल्स बाघ अभयारण्य के जरिए भूमिगत रास्ते के रूप मे विकसित किया जाएगा।

पर्यावरण मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की स्थायी समिति की इस महीने की शुरुआत में बैठक हुयी। बैठक में आठ लेन के ‘ग्रीनफील्ड’ राजमार्ग के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रस्ताव की सिफारिश की गयी। यह राजमार्ग राजस्थान में राजमार्ग के हिस्से के तहत मून्दिया गांव से भेंडा हेड़ा गांव तक होगा।

प्रस्तावित राजमार्ग राजस्थान में मुकुंदरा हिल्स बाघ अभयारण्य से होकर गुजरने वाली 59.6 किलोमीटर लंबी सुरंग होगी।

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित राजमार्ग भारतमाला परियोजना का हिस्सा है और यह गुड़गांव, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, जौरा, रतलाम सहित कई शहरों को जोड़ेगा। इसके अलावा इससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचा तैयार होगा।

राजमार्ग का नियंत्रित उपयोग किया जाएगा और इससे दिल्ली और मुंबई के बीच तेज रफ्तार से यातायात सुनिश्चित हो सकेगा।

सूत्रों ने कहा कि इस परियोजना से पता चलता है कि विकास कार्य पर्यावरण और वन्यजीवों को प्रभावित किए बिना किए जा सकते हैं।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश