स्टेज पर ही दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के साथ पार की हदें, करने लगे ऐसी हरकतें, बैठकर तमाशा देखता रहा दूल्हा
स्टेज में ही दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत, ठनक गया दूल्हे का माथा! Groom's Friend Misbehave with Bride on Stage
girl turned out to be transgender
नई दिल्लीः Misbehave with Bride इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो की भरमार है। शादी और शादी में होने वाली रस्मों के दौरान हुई नोक झोक के वीडियो जमकर वायरल होते हैं। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर बैठी दुल्हन के साथ दूल्हे के दोस्तों ने ऐसी हरकत कर दी कि उनका माथा ठनक गया और इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
Misbehave with Bride सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी वाले दिन दूल्हा अपनी बारात लेकर आता है और फिर स्टेज पर जाकर बैठ जाता है। इसके बाद दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर आती है। दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद सोफे पर बैठे होते हैं और उनके दोस्त हंसी- मजाक में स्नो स्प्रे डालना शुरू कर देते हैं। दोस्तों ने हंसी-मजाक में थोड़ा-बहुत नहीं बल्कि बहुत ज्यादा ही स्प्रे डाल दिया, जिससे दूल्हे का चेहरा ही ढंक गया। वहीं दुल्हन इस मजाक की वजह से परेशान हो गई और अपने लहंगे पर गिरने वाले स्नो स्प्रे को हटाने की कोशिश करती हुई दिखाई दी।
दुल्हन जहां इस मजाक से शांत नजर आ रही थी, वहीं दूल्हा बेहद ही गुस्से में सोफे पर बैठा हुआ था और दोस्त के मजाक को सहने की पूरी कोशिश कर रहा था। इस मजाक की वजह से दूल्हे के चेहरे पर कोई भी मुस्कान नहीं थी। ऐसा लग रहा है कि दूल्हा कुछ ही देर में आग-बबूला हो जाएगा। इस वजह से वह चुप-चाप सोफे पर बैठा हुआ है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया। इसे नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ’ये क्या चल रहा है, मैं होता तो गुस्सा हो जाता. तैयार होने में इतने पैसे खर्च करो और फिर ऐसी बेवकूफाना हरकत?’
View this post on Instagram

Facebook



