गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के भारत विरोधी प्रोपेगैंडा के प्रचार के आरोप में एक महिला को पकड़ा

गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के भारत विरोधी प्रोपेगैंडा के प्रचार के आरोप में एक महिला को पकड़ा

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 02:19 PM IST

अहमदाबाद, 30 जुलाई (भाषा) गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा’ (एक्यूआईएस) के प्रोपेगैंडा का प्रचार करने के आरोप में कर्नाटक की एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एटीएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेंगलुरु निवासी आरोपी शमा परवीन अंसारी एक्यूआईएस और कुछ अन्य कट्टरपंथी प्रचारकों की भड़काऊ और भारत विरोधी सामग्री साझा करने के लिए दो फेसबुक पेज तथा एक इंस्टाग्राम हैंडल चलाती थी, जिसके 10,000 से अधिक फॉलोअर हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह उन चार लोगों में से एक से जुड़ी हुई थी जिन्हें एक हफ्ते पहले एटीएस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ऐसी सामग्री साझा करने के आरोप में पकड़ा था।

एटीएस ने पिछले सप्ताह चार लोगों को गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया था, जो कथित तौर पर एक्यूआईएस की विचारधारा का प्रचार कर रहे थे।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि इन चार लोगों को कई राज्यों में चलाए अभियान में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था। इनमें से दो गुजरात के हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश