India Pakistan War: सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट लगा

गुजरात: सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट लगा

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 11:16 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 11:47 PM IST

India Pakistan War: भुज (गुजरात), आठ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को गुजरात के सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कई हिस्सों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कच्छ और बनासकांठा दोनों जिले पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की किसी भी आक्रामक हरकत को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम कस्बों सहित कच्छ के कई हिस्सों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह बनासकांठा जिले के सुईगाम तालुका के सीमावर्ती कई गांवों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है।

इससे पहले दिन के दौरान गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा गांव के पास एक सुदूर स्थान पर एक ‘ड्रोन’ जैसी वस्तु का मलबा मिला। यह क्षेत्र भारत और पाकिस्तान सीमा के करीब है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन