गुजरात: भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन के दौरान पिता और दो बेटों की डूबने से मौत

गुजरात: भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन के दौरान पिता और दो बेटों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 11:51 PM IST

जामनगर (गुजरात), 31 अगस्त (भाषा) गुजरात के जामनगर शहर में रविवार को भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान 36 वर्षीय पिता और उनके दो बेटों की झील में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामेश्वर नगर निवासी प्रीतेश रावल, उनके बेटे संजय (16) और अंश (4) दोपहर में डूब गए।

जामनगर नगर निगम (जेएमसी) की एक अग्निशमन टीम ने मृतकों के शव बरामद किए।

नगर निगम ने मूर्तियों के विसर्जन के लिए एक विशेष तालाब तैयार किया है और लोगों से इस सुविधा का उपयोग करने की अपील की है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश