अगले पांच दिनों के भीतर इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अगले पांच दिनों के भीतर इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश! Gujarat forecasts rain for next five days: Met department
Rain Alert in Madhya Pradesh
अहमदाबाद: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान ”सक्रिय रूप से बारिश” होने की संभावना है। गुजरात में इस साल अब तक सामान्य से करीब 50 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।
आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात के कई क्षेत्रों, सौराष्ट्र-कच्छ और केंद्र शासित दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में चार सितंबर की सुबह तक ”हल्की से मध्यम बारिश” होगी जबकि इसी अवधि में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में ”भारी से बहुत भारी बारिश” की संभावना है।
विभाग ने कहा कि इस साल गुजरात में अब तक बारिश में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, राज्य में सामान्य वर्षा 576.5 मिलीमीटर के मुकाबले 288.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। विभाग ने कहा कि अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, गांधीनगर, कच्छ और सुरेंद्रनगर जिलों में इस साल अब तक सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।
Read More: यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हुई युवती, 17 साल के नाबालिग के साथ भागकर कर ली थी शादी

Facebook



