स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने महंगाई भत्ते में की इतने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ो तोहफा : Gujarat Govt Decides to Hike DA by 3 percent on Independence Day

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

अहमदाबाद :  Hike DA by 3 percent on Independence Day गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी की वृद्धि और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार की घोषणा की। देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अरावली जिले के मोडासा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने अपील की कि वे अपने दिलों में सबसे ऊपर देश को रखने की भावना को जगाएं।

Read more : आजादी की ‘तारिक’ आ रहा हूं, जॉन अब्राहम ने लिखा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया में मच गई खलबली 

Hike DA by 3 percent on Independence Day इस मौके पर उन्होंने सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के मंहगाई भत्त में तीन प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की, जो एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। पटेल ने कहा कि इससे राज्य सरकार के 9.8 लाख कर्मियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस वृद्धि से राजकोष पर सालाना 1400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने इसके साथ ही एनएफएसए कार्ड धारकों को प्रति परिवार एक किलोग्राम दाल भी राशन में दिए जाने के साथ ही और लाभार्थियों को योजना के तहत लाने के लिए आय की अर्हता का विस्तार करने की घोषणा की।

Read more :  ‘ऐसे लोग मुझे सिखाएंगे..’ CM गहलोत ने बातों ही बातों में पायलट पर बोला हमला, प्रदेश में फिर बढ़ सकती है सियासी सरगर्मी 

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 250 तालुकाओं में 71 लाख एनएफएसए कार्ड धारकों को प्रत्येक महीने एक किलोग्राम दाल प्रति कार्ड के हिसाब से रियायती दर पर दिया जाएगा। मौजूदा समय में इस योजना का लाभ राज्य के 50 विकासशील तालुकाओं के कार्ड धारकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एनएफएसए योजना में शामिल होने के लिए आय की सीमा 10 हजार रुपये प्रति महीने है जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति महीने किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह हमारी जिम्मेदारी है … सर्वांगीण समावेशी विकास का नया रिकॉर्ड बनाएं। हम इस स्वतत्रंता दिवस के उत्सव पर संकल्प लें कि राष्ट्रीय हितों को अपने दिलों-दिमाग में सबसे ऊपर रखेंगे।’’