गुजरात सरकार बारिश के कारण हुए फसल नुकसान का सर्वेक्षण कराएगी, किसानों को मुआवजा देगी

गुजरात सरकार बारिश के कारण हुए फसल नुकसान का सर्वेक्षण कराएगी, किसानों को मुआवजा देगी

गुजरात सरकार बारिश के कारण हुए फसल नुकसान का सर्वेक्षण कराएगी, किसानों को मुआवजा देगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 2, 2020 2:00 pm IST

अहमदाबाद, दो सितंबर (भाषा) गुजरात सरकार ने बुधवार को ऐलान किया कि वह राज्य में हफ्ते भर हुई मूसलाधार बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराएगी तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा देगी।

गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू ने कहा कि बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया गया।

मंत्री ने कहा कि किसानों को राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) के तहत मुअवाजा मिलेगा। इसके नियम के तहत नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा होना चाहिए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘ गुजरात में अब तक औसत वार्षिक बारिश 120 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। मूसलाधार बारिश और जलभराव के कारण राज्य के कई हिस्सों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। इसलिए हमारी सरकार ने किसानों को एसडीआरएफ नियम के तहत मुआवजा देने का फैसला किया है। ‘

उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण 15 दिन में पूरा होगा और उसके हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में