गुजरात : ‘निरमा’ और ‘टाइड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर मेफेड्रोन बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गुजरात : 'निरमा' और 'टाइड' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर मेफेड्रोन बेचने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 07:54 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 07:54 PM IST

सूरत, एक जनवरी (भाषा) गुजरात के सूरत में ‘निरमा’, ‘टाइड’ और ‘ओजी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर मेफेड्रोन की ऑनलाइन तस्करी करने के आरोप में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूरत सिटी पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक विज्ञप्ति में आरोपी की पहचान निर्माण मजदूर जिल थुम्मर (21) के रूप में की गई है, जो जूनागढ़ जिले का मूल निवासी है और अमरोली क्षेत्र में रहता है।

जिल के पास से 7.10 लाख रुपये मूल्य का 236.78 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आरोप है कि वह व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया मंच के माध्यम से ‘निरमा’, ‘टाइड’ और ‘ओजी’ जैसे कोडवर्ड शब्दों का इस्तेमाल करके मेफेड्रोन की आपूर्ति कर रहा था। सूचना मिलने पर अमरोली-छप्रभाथा रोड पर गणेश नगर रो हाउस के गेट के पास से उसे गिरफ्तार किया गया।’’

सूरत एसओजी के निरीक्षक एपी चौधरी ने बताया कि इस संबंध में अमरोली पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश