गुजरात: भ्रष्टाचार मामले में राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

गुजरात: भ्रष्टाचार मामले में राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 12:57 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 12:57 AM IST

अहमदाबाद, 24 दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक उप मामलतदार (राजस्व अधिकारी) के घर पर छापेमारी के दौरान 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने रिश्वतखोरी से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार को चंद्रसिंह मोरी के सुरेंद्रनगर स्थित आवास पर छापेमारी की, जिस दौरान 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि मोरी को बुधवार को अहमदाबाद की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी के अनुसार, मोरी ने स्वीकार किया कि ‘‘जब्त की गई नकदी रिश्वत की रकम है, जो उसने सीधे तौर पर और बिचौलियों के जरिये उन लोगों से ली, जो जमीन से जुड़े सरकारी आवेदन जल्दी अपने पक्ष में मंजूर करवाना चाहते थे।’’

भाषा यासिर पारुल

पारुल